जून महीने के महत्वपूर्ण दिवस,June mahine ke mahatvapurn Divas,विश्व दुग्ध दिवस,World bicycle day,विश्व रक्तदाता दिवस,Father’s Day – जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारा भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है इसमें कई सारे धर्मों के लोग रहते हैं इसीलिए हर दिन कोई न कोई त्योहार कोई ना कोई उत्सव आते रहते हैं इतना ही नहीं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवस भी हर दिन आते रहते हैं जिनको देशवासी पुरे हृदय और उल्लास के साथ मनाते हैं|
आज के इस आर्टिकल में हम जून के महीनों में आने वाले महत्वपूर्ण दिवस या दिनों के बारे में बताएंगे कि किस दिन कौन सा त्यौहार या कौन सा राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है
जून महीने में महत्वपूर्ण दिन
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारा देश अनेकता में एकता वाला देश है यहां कई त्यौहार कई राष्ट्रीय दिवस कई राष्ट्रीय त्योहार अंतरराष्ट्रीय दिवस विभिन्न धर्मों और विभिन्न समुदायों के त्यौहार मनाते हैं और इन त्योहारों राष्ट्रीय उत्सवों को लोग बड़े उल्लास से बनते हैं तो आइए जानते हैं जून के महीने में कौन-कौन से दिवसआते हैं
1 जून 2024 – विश्व दुग्ध दिवस
इस दिन को विश्व दुग्ध दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन की शुरुआत 2001 में की गई थी जिसका प्राथमिक लक्ष्य समाज के योगदान में डेयरी किसानों और डेयरी क्षेत्र की योगदान की सराहना करना तथा वैश्विक भोजन के रूप में दूध के महत्व को रेखांकित करना संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन द्वारा प्रतिवर्ष 1 June को World Milk DAY के रूप में मनाया जाता है
2 जून 2024 – International sex worker day
इस दिन इंटरनेशनल सेक्स वर्कर डे होता है
3 जून 2024 – विश्व साइकिल दिवस
प्रतिवर्ष 3 june को World bicycle day मनाया जाता है साइकिल के अधिकतम प्रयोग के लिए इस दिवस को मनाया जाता है क्योंकि परिवहन के रूप में साइकिल एक सरल, किफायती, भरोसेमंद, स्वच्छ और पर्यावरणीय रूप से उपयुक्त साधन है तथा यह प्रकृति के लिए भी बहुत कल्याणकारी है क्योंकि इससे प्रदूषण नहीं होता
4 जून 2024 – International Day Of innocent victims of aggression
मासूम बच्चे जो कि आक्रामकता का शिकार हुए हैं उनके लिए 4 जून को अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाते हैं
5 जून 2024 – विश्व पर्यावरण दिवस
इस दिन का पहली बार 1974 में आयोजित किया गया यह हमारे पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूकता और कार्यवाही को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है
6 जून 2024 – विश्व कीट दिवस
हर साल 6 जून को विश्व कीट दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन इसका उद्देश्य कीट से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करना है तथा इस कार्यक्रम में देश-दुनिया से आए विशेषज्ञ शामिल होते हैं|
7 जून2024 – विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस
प्रतिवर्ष 7 जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसका मकसद लोगों को खराब और दूषित खान पान के प्रति जागरूक करना है विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस आम लोगों को खाद्य उत्पादन के बारे में शिक्षित करता है कि वे खाद्य श्रंखला के प्रत्येक चरण में किस प्रकार सुरक्षित रह सकते हैं और खाद्य प्रसंस्करण, भंडारण और उत्पादन जैसी गतिविधियों में सुरक्षित रूप से सलंगन हो सकते हैं|
8जून 2024 – विश्व महासागर दिवस
8 जून को विश्व महासागर दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन दुनिया के महासागरों की सतत प्रबंधन के लिए जागरूक करना|
8 जून 1992 को ‘ अर्थ सम्मिट’ मैं कनाडा के ’Ocean Institute‘ ने प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय महासागर दिवस मनाने का विचार प्रस्तुत किया जिस कारण 8 जून को विश्व महासागर दिवस के रूप में मनाया जाता है
9 जून2024 – विश्व प्रत्यानयन दिवस
प्रतिवर्ष 9 जून को विश्व स्तर पर व्यापार एवं अर्थव्यवस्था में प्रत्यानयन की भूमिका को रेखांकित करने एवं बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘ विश्व प्रत्यानयन दिवस का आयोजन किया गया
भारत सरकार ने’ भारतीय गुणवत्ता परिषद; की स्थापना वर्ष 1997 में उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन एक स्वायत्त निकाय के तौर पर की थी
10 जून 2024 – साप्ताहिक अवकाश
इस दिन का अपना एक विशेष इतिहास है इस दिन अंग्रेजों ने रविवार की छुट्टी की अवधारणा प्रस्तुत की जहां कभी उन्होंने शासन किया था वहां पर रविवार को साप्ताहिक अवकाश के रूप में बनाए जाता हैं यह अवकाश अभी भी भारत देश में जारी है
11 जून2024 –
यह जून महीने का दूसरा रविवार है तथा 11 जून 2024को वार रविवार है
12 जून 2024 – बालश्रम विरोधी दिवस
प्रतिवर्ष 12 जून को बाल श्रम विरोधी दिवस के रुप में मनाया जाते हैं इस दिवस का उद्देश्य आम जनमानस को बाल श्रम के विरुद्ध जागरूक करना और उसके उन्मूलन के लिए आवश्यक कार्यवाही एवं प्रयासों को बढ़ावा देना है
13 जून 2024 – अंतर्राष्ट्रीय रंगहीनता जागरूकता दिवस
13 जून को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय रंगहीनता दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिवस का उद्देश्य रंगहीनता के बारे में लोगों को जागरूक करना तथा रंगहीनता से पीड़ित लोगों के मानव अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाना है
14 जून 2024 – विश्व रक्तदाता दिवस
2004 से प्रतिवर्ष 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिवस का उद्देश्य रक्तदान को बढ़ावा देना है
15 जून 2024 – विश्व पवन दिवस
हम सभी जानते हैं कि वायु का हमारे जीवन में कितना महत्व है इसलिए प्रत्येक 15 जून को विश्व पवन दिवस के रूप में मनाया जाता है
16 जून 2024 – अंतरराष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस
हर वर्ष 16 जून को अंतरराष्ट्रीय परिवारिक प्रेषण दिवस के रूप में मनाया जाता है महत्वपूर्ण योगदान के बारे वैश्विक जागरूकता की पहचान करते हैं जो दुनिया भर के प्रवासी अपने परिवार की भलाई के लिए करते हैं|
17 जून 2024 – विश्व मरुस्थलीकरण एवं सूखा रोकथाम दिवस
प्रतिवर्ष 17 जून को विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस मनाया जाता है इसीलिए 17 जून 2022 को पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस का आयोजन किया गया |
18 जून 2024 – वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का बलिदान दिवस
18 जून 1958 के दिन झांसी की रानी लक्ष्मीबाई वीरगति प्राप्त हुई इस दिन ग्वालियर का युद्ध हुआ जिसमें झांसी की रानी ने अपनी वीरता दिखाई तथा वीरगति को प्राप्त हुई झांसी की रानी लक्ष्मीबाई वीरांगना थी|
19 जून 2024 – Father’s Day
जून के तीसरे रविवार को Father’s Day के रूप में मनाया जाते हैं यह दिन पिता को समर्पित होता है
20 जून 2024 – विश्व शरणार्थी दिवस
प्रतिवर्ष 20 जून को विश्व शरणार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिवस के आयोजन का प्राथमिक उद्देश्य विश्व भर में आम जनमानस के बीच शरणार्थियों की स्थिति के प्रति जागरूकता बढ़ाना है तथा विश्व भर के शरणार्थियों की शक्ति और दृढ़ निश्चय एवं उनके प्रति सम्मान को स्वीकृति देने के लिए मनाया जाते हैं
21 जून 2024 – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है शरीर को हेल्दी रखने के लिए योग करने की सलाह दी जाती है योग करने से शरीर के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी सही रहता है इसलिए हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए
22 जून 2024 – चुंबन दिवस
22 जून को अपने प्यार को दिखाने और अपने स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए चुंबन दिवस मनाया जाता है
23 जून 2024 – राष्ट्रीय ग्रासरूट फुटबॉल दिवस
भारतीय फुटबॉल पीकेबनर्जी का जन्म 23 जून 1936 को और फुटबॉल में उनके योगदान को याद करने के लिए यह दिन चुना गया इसलिए प्रतिवर्ष 23 जून 2024को National grassroot football day के रूप में मनाया जाता है
24 जून 2024 – वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस
भारत भर में यह दिन वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान को याद रखने के लिए 24 जून को पूरे भारतवर्ष वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस के रूप में मनाए जाते हैं
25 जून 2024 – नाविक दिवस
प्रतिवर्ष 25 जून 2024को नाभिक दिवस के रूप में मनाया जाता है यह नाविक को द्वारा किए गए व्यापार और अर्थव्यवस्था महत्वपूर्ण योगदान को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है |
इन्हें भी पढ़ें
- मई 2024के महत्वपूर्ण दिवस – May mahine ke mahatvapurn Divas
- एक साल में कितने महीने होते हैं – Ek saal me kitane maheene hote hai
- अगस्त महीने के महत्वपूर्ण दिवस 2024– August mahine ke mahatvapurn Divas
- सितंबर महीने के महत्वपूर्ण दिवस [2024] – September mahine ke mahatvapurn Divas
- नवंबर महीने के महत्वपूर्ण दिवस [2024] – November mahine ke mahatvapurn Divas
26 जून 2024 – अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस
26 जून 2024को वार सोमवार है इस दिन अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया जाता है
27 जुन 2024 – सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस
प्रतिवर्ष 23 जून को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस के रुप में मनाया जाते हैं यह दिवस राज्य के छोटे व्यवसाय के समर्थन के लिए जागरूकता के रूप में मनाया जाता है
28 जून 2024 – राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 जून को राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस मनाया जाएगा 28 जून को कर्मचारी दिवस के रूप में मनाया जाता है
29 जून 2024 – सांख्यिकी दिवस
प्रतिवर्ष 19 जून को प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोविस के किए गए उल्लेखनीय योगदान के में भारत सरकार ने उनकी जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष 29 जून को सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाते हैं
30 जून 2024 – क्षुद्रग्रह दिवस
30 जून को संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त अभियान के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस का आयोजन किया गया यह दिवस आम जनमानस को क्षुद्र ग्रह के बारे में जानने के लिए प्रेरित करता है
यह जून 2024महीने में महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिन है तथा आपके ज्ञान को भी बढ़ा सकते हैं | * धन्यवाद *
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब – FAQ:-
Qus 1. 21 जून को क्या मनाया जाता है?
Ans. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
Qus.2- फादर्स डे कब मनाया जाता है?
Ans. 19 जून को
Qus.3- World ocean day कब मनाया जाता है?
Ans. 8 जून को
Qus.4- विश्व दुग्ध दिवस कब मनाया जाता है?
Ans. 1 जून को
Qus.5- 30 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
Ans.- क्षुद्र ग्रह दिवस