Chaitra Navratra kya hai ,चैत्र नवरात्रि 2024 – 2024 में चैत्र नवरात्रि कब है,चैत्र नवरात्रि कब है, नवरात्रि क्या होती है, नवरात्रि कितने प्रकार की होती है तथा
भारत में नवरात्रि कब मनाई जाती है आपके मन में भी यह सवाल कई बार आते होंगे आज मैं इस आर्टिकल में आपको रोचक सवालों के जवाब बड़े ही ज्ञानवर्धक तरीके से दूंगा इसलिए इसलिए बने रहिए आर्टिकल के साथ ताकि आपको इस आर्टिकल से ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त हो सके |
चैत्र नवरात्रि क्या होती है :- Chaitra Navratra kya hai
नवरात्रि एक भारतीय त्योहार है नवरात्रि शब्द का मतलब है “ नव रात्रि”
नवरात्रि नो रातों तक चलती है नाम के अनुसार ही चैत्र नवरात्रि हिंदू कैलेंडर के चैत्र महीने में आती है नवरात्रि हिंदुओं का त्यौहार होता है
नवरात्रि कितने प्रकार की हैं :-
भारत में नवरात्रि दो प्रकार की होती है :-
- पहली चेत्र नवरात्रि जोकि वर्ष के प्रारंभ में आती है
- दूसरी शरद नवरात्रि जोकि साल के अंत में आती है
इस आर्टिकल में आपको पहली नवरात्रि अर्थात चेत्र नवरात्रि के बारे में जानकारी दूंगा ताकि आपको चैत्र नवरात्रि के बारे में विस्तार पूर्वक व सरलता पूर्वक जानकारी प्राप्त हो सके
नवरात्रि मनाने के पीछे का इतिहास :-
भारत के अलग-अलग राज्यों में नवरात्रि विभिन्न रूपों से मनाई जाती है जैसे पूर्वी राज्यों में ऐसा माना जाता है कि भैंस रूपी महिषासुर का वध देवी दुर्गा द्वारा किया गया था तथा फिर से धर्म की स्थापना की गई थी इसलिए यह विजयोत्सव होता है
इसी प्रकार गुजरात में नवरात्रि बड़े धूमधाम से मनाई जाती है वह अपना लोक नृत्य गरबा करते हैं तथा खुशियां मनाते हैं
चैत्र नवरात्रि का भव्य उत्सव :-
भारत में अलग-अलग शहरों में चेतन नवरात्रि बड़े धूमधाम के साथ मनाई जाती है तथा इस समय मंदिरों को सजाया जाता है और नवरात्रि में आने वाले 9 दिनों में 9 माताओं की पूजा की जाती है तथा यदि पूजा भक्ति से की हो तो भक्तों की सब मनोकामना पूरी होती है
हिंदू मान्यताओं के अनुसार हमें यह 9 दिन माता की पूजा अर्चना करनी चाहिए क्योंकि इससे पूरी पृथ्वी का कल्याण होता है तथा भक्तों की सब मनोकामना बहुत ही जल्द पूरी हो जाती है
वह नवरात्र के अंतिम दिन अर्थात नवमी को पूजा अर्चना करने के बाद कन्याओं को जिन्हें कंजक कहा जाता है उनको भोग लगाया जाता है क्योंकि भारत में कन्याओं को माता का रूप माना जाता है तथा नवरात्रि का उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है |
इन्हें भी पढ़ें
- Rakshabandhan ka tyohar 2024 – रक्षाबंधन के त्यौहार का महत्व
- जुलाई में आने वाले महत्वपूर्ण दिवस – july mahine ke mahatvapurn divas
- Purnima kya hai 2024 – पूर्णिमा कब है | पूर्णिमा कब है इस महीने में
- अमावस्या कब है – जून में अमावस्या कब है
- दिसंबर के महत्वपूर्ण त्योहार और व्रत
- हेमंत ऋतु क्या है – Hemant ritu in Hindi And English
- All Colors Name in Hindi and English – Top 30 Colors Name in Hindi and English
2024 में चैत्र नवरात्रि कब है :-
हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत चैत्र शुक्ल प्रथमा से होगी जो कि ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार 9 अप्रैल 2024, वार मंगलवार को है तथा चेत्र नवरात्रि की समाप्ति चैत्र शुक्ल नवमी 17 अप्रैल 2024 बुधवार को होगी
कलश स्थापना 9 अप्रैल 2024 वार मंगलवार को की जाएगी जिस दिन हिंदू कैलेंडर के अनुसार तिथि चैत्र शुक्ल प्रथमा है मां शैलपुत्री माता की पूजा की जाती है
- 10 अप्रैल 2024 वार बुधवार को चैत्र शुक्ल द्वितीया को मां ब्रह्मचारिणी माता की पूजा की जाती है
- 11 अप्रैल 2024 वार गुरुवार को चैत्र शुक्ल तृतीया को मां चंद्रघंटा माता की पूजा की जाती है
- 12 अप्रैल 2024 वार शुक्रवार को चैत्र शुक्ल चतुर्थी को मां कुष्मांडा माता की पूजा की जाती है
- 13 अप्रैल 2024 वार शनिवार को चैत्र शुक्ल पंचमी को मां स्कंदमाता माता की पूजा की जाती है
- 14 अप्रैल 2024 वार रविवार को चैत्र शुक्ल षष्ठी को मां कात्यानी माता की पूजा की जाती है
- 15 अप्रैल 2024 वार सोमवार को चैत्र शुक्ल सप्तमी को मां कालरात्रि माता की पूजा की जाती है
- 16 अप्रैल 2024 वार मंगलवार को चैत्र शुक्ल अष्टमी को मां महागौरी माता की पूजा की जाती है
- 17 अप्रैल 2024 वार बुधवार को चैत्र शुक्ल नवमी को मां सिद्धिदात्री माता की पूजा की जाती है
निष्कर्ष
मुझे आशा है कि आप ने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा और आपको चैत्र नवरात्रि के बारे में संपूर्ण जानकारी मिली होंगी और आपके मन में यह प्रश्न का जवाब जरूर मिला होगा कि चैत्र नवरात्रि क्यों मनाई जाती है नवरात्रि के कितने प्रकार होते हैं अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कुछ सुझाव देना या आर्टिकल से संबंधित कुछ राय देनी हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल FAQ :-
Qus. 1 :- नवरात्रि का त्यौहार चैत्र में कौन से महीने में मनाया जाता है
Ans.- मार्च- अप्रैल
Qus.2 :-चैत्र नवरात्रि का त्यौहार गुजरात में कौन से नृत्य के साथ मनाया जाते हैं
Ans.- गरबा
Qus.3 :- नवरात्रि के कौन से दिन माता कात्यायनी की पूजा की जाती है
Ans.- छठे दिन
Qus.4 :- नवरात्रि के पहले दिन कौन सी माता की पूजा की जाती है
Ans.- माता शैलपुत्री की
Qus.5 :- नवरात्रि के चौथे दिन कौन सी माता की पूजा की जाती है
Ans.- माता कुष्मांडा की